कैप्टन ने अपनी कनाडा यात्रा स्थगित की

Monday, Apr 25, 2016 - 01:56 AM (IST)

चंडीगढ़/शिकागो: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह ने अपनी कनाडा यात्रा स्थगित कर दी है। उनके मुख्यमंत्री शासनकाल में हुए कथित अत्याचारों को लेकर कनाडा की अदालत में एक शिकायत दर्ज होने के बाद यह कदम उठाया गया है।
 
कनाडा में रहने वाले प्रवासी भारतीयों के नाम जारी अपील में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपनी कनाडा यात्रा स्थगित करने का दुख है, लेकिन यह टकराव और अप्रिय स्थिति से बचने के लिए किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कानूनी तौर पर इस मुकदमे को अंत तक लडूंगा और एक बार यह कानूनी प्रक्रिया से निपट जाए तो आपके पास आउंगा।’’  
 
अमेरिका और कनाडा के तीन सप्ताह के दौरे पर निकले 74 वर्षीय अमरिन्दर ने कहा कि कनाडा के उनके वकील की सलाह के बाद उन्होंने अपने यात्रा कार्यक्रम में बदलाव किया है। जल्दी ही यात्रा की नई तारीख घोषित की जाएगी। 
 
Advertising