आयुष के परिजनों के साथ लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

Friday, Jun 22, 2018 - 10:53 AM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र) : सैक्टर-18 में गत दिनों डॉग अटैक से डेढ़ वर्षीय बच्चे आयुष की हुई मौत के मामले को लेकर वीरवार को स्थानीय लोगों ने बच्चे के परिजनों के साथ कैंडल मार्च निकाला और आयुष के लिए इंसाफ की गुहार लगाई। कैंडल मार्च में आयुष की मां ममता और पिता मुदर भी न्याय के लिए गुहार लगा रहे थे। इस दौरान नगर निगम एवं पुलिस-प्रशासन के खिलाफ  लोगों में काफी आक्रोश था। 

दूसरी ओर, आयुष का शव पांचवें दिन भी सैक्टर-16 स्थित जनरल अस्पताल की मोर्चरी में रखा रहा, जिसका आज भी परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं करवाया और न ही पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है। कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने आयुष को न्याय दो, दोषियों पर कार्रवाई करो, दोषियों पर मुकदमा दर्ज करो, नगर निगम और चंडीगढ़ पुलिस शर्म करो आदि नारे लगाए। गौरतलब है कि सैक्टर-18 के पार्क में गत 17 जून को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मासूम आयुष को मार डाला था।

Punjab Kesari

Advertising