चंडीगढ़ पहुंचे कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन, इस कार्यालय का किया इनॉगुरेशन
punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 09:50 PM (IST)

चंडीगढ़: कनाडा के पहले पंजाबी सिख रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन आए दिन भारत दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पंजाब स्थित अपने गांव गए और शुक्रवार को हरजीत सिंह सज्जन चंडीगढ़ पहुंचे। सज्जन यहां कनाडा के महावाणिज्य दूतावास के नए कार्यालय का उद्घाटन करने आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पंजाब एवं कनाडा के बीच व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होंगे।
कनाडा का चंडीगढ़ में महावाणिज्य दूतावास का नया कार्यालय एलांते मॉल में खुला है। इससे पहले यह कार्यालय सैक्टर-17 में था। इस मौके पर भारत में कनाडाई दूतावास और महावाणिज्य दूतावास के चंडीगढ़ कार्यालय के अधिकारी व पंजाब के कई अधिकारी मौजूद थे।