चार दिन की छुट्टी कैम्पस में पसरा सन्नाटा

Tuesday, Sep 04, 2018 - 11:03 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : कैंपस में जब स्टूडैंट ही नहीं हैं तो हम कैसे कैम्पेनिंग करें। शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार की छुट्टी होने के कारण काफी स्टूडैंट घर जा चुके हैं। ऐसे में हमने जो क्लासरूम और हॅास्टलों में जाकर जो कैम्पेनिंग करने में जो मेहनत की थी लगता है इस बार वह काम नहीं आने वाली। 

यह कहना है पंजाब यूनिवर्सिटी की स्टूडैंट यूनियन से जुड़े नेताओं का। उल्लेखनीय है कि चुनाव में 15,350 स्टूडैंट की वोटर लिस्ट बनी है लेकिन छुट्टियां होने से आधे से ज्यादा स्टूडैंट इस बार कैंपस में नहीं हैं। ऐसे में इस बार स्टूडैंट काऊंसिल चुनाव में काफी लो वोटिंग होने के आसार हैं। 

तो 7 हजार रह जाएगी वोटिंग :
स्टूडैंट रमन साध्वी ने कहा कि इस समय सारे हॉस्टल खाली पड़े हैं। आई.एस.ए. के करण रंधावा ने कहा कि कैंपस में स्टूडैंट्स के न होने के कारण इस बार वोटिंग शायद 7 हजार के क रीब ही रह जाए। 
 

Priyanka rana

Advertising