विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा-2021 कार्यक्रम में भागीदारी करने का आह्वान
2021-02-23T23:23:18.017

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 9वीं से 12वीं तक के विद्याॢथयों से प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा-2021’ कार्यक्रम में भागीदारी करने का आह्वïान किया है। देशभर के विद्याॢथयों, अभिभावकों और अध्यापकों के लिए ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता करवाई जाएगी जिसके विजेताओं से प्रधानमंत्री रूबरू होंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विद्याॢथयों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए अलग-अलग विषय निर्धारित किए गए हैं। आवेदक इस प्लेटफार्म पर अपना प्रश्न भी पूछ सकते हैं। ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए पोर्टल 14 मार्च 2021 तक खुला रहेगा।