बस की छत पर सवारियां, प्रशासन बेखबर

Tuesday, Oct 23, 2018 - 03:07 PM (IST)

जीरकपुर(गुरप्रीत): शहर में यातायात व्यवस्था ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्राइवेट बस चालकों द्वारा सरेआम ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना कर सवारियों को बसों की छतों पर बैठा कर उनकी जान को जोखिम में डाला जा रहा है। चंद पैसों के लालच में लोगों की जान को जोखिम में डालने वाले इन प्राइवेट बस चालकों के खिलाफ ट्रैफिक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इसकी वजह से हादसा होने की संभावना है।

प्राइवेट बस चालकों द्वारा सरेआम ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना कर सवारियों को बसों की छतों पर बैठा कर उनकी जान को जोखिम में डाला जा रहा है। चंद पैसों के लालच में लोगों की जान को जोखिम में डालने वाले इन प्राइवेट बस चालकों के खिलाफ ट्रैफिक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इसकी वजह से हादसा होने की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस इन्हें देखकर भी अनदेखा कर रहा हैं, यही वजह हैं कि वाहनों में अंदर बैठने के लिए स्थान मिलने पर चालक व कंडक्टर सवारियों को छतों पर बैठा कर यात्रा कराने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं।

bhavita joshi

Advertising