शहर के बस क्यू शेल्टर पड़े बदहाल, दीवारें गिरने की कगार पर

Sunday, Dec 10, 2017 - 12:13 PM (IST)

पंचकूला(चंदन) : शहर के अधिकतर बस क्यू शैल्टर बदहाली के कारण टूटने की कगार पर हैं। शहर में करीब 52 बस क्यू शैंल्टर बने हैं जिनमें 50 के करीब बस क्यू शेल्टर बदहाल पड़े हैं। कई शेल्टरों की दीवारें गिरने की कगार पर हैं, तो कुछ की गिर चुकी हैं।  कुर्सियां भी बैठने के लायक तक नहीं हैं।

 

कुर्सियों के नीचे बड़ी-बड़ी घास ऊगी हैं, जिसे साफ करने वाला कोई नहीं। समाजसेवी ओमप्रकाश शर्मा ने नगर निगम के ई.ओ को सैक्टर-20 के बस क्यू शैल्टर की दयनीय हलात पर पत्र लिख कर सुधार करने की मांग की है। 

 

उन्होंने पत्र में लिखा है कि बस क्यू शैल्टर की हालत ऐसी है कि जैसे सरकार ने बनाकर लावारिस छोड़ दिया हो। यहां पर कुर्सियां टूटी हुई हैं और लोगोंं के खड़े होने की उचित व्यवस्था नही है। सैक्टर-9 और 10 और 15 और 14 की डिवाइडिंग सड़क पर बने क्यू शैल्टर भी बदहाल हैं। 

Advertising