यहाँ लोगों को खुले आसमान के नीचे करना पड़ रहा बसों का इंतजार

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 11:38 AM (IST)

पंचकूला(चंदन) : इनैलो के पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने मौजूदा भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि रायपुररानी से माजरी चौक तक के करीब 30 कि.मी. तक के सफर में रायपुररानी-बरवाला के बस अड्डे छोड़कर एक भी क्यू शैल्टर नहीं है। इसके चलते रोजाना यात्रियों को बसों का इंतजार खुले आसमान के नीचे करना पड़ता है। ऐसे में जब सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है तो फिर उसे ऐसी बड़ी बदहाली छिपाने की आदत क्यूं पड़ी है। 

 

चौधरी ने कहा कि रायपुररानी-बरवाला में भी सालों के इंतजार के बाद बस अड्डे मिले, लेकिन उनमें सुविधाएं नहीं हैं। पंचकूला जाने के लिए करीब 30 कि.मी. का सफर है, जिसमें एक भी क्यू शैल्टर नहीं है। मटांवाली में करीब 40 गांवों के लोग रोजाना बसों का इंतजार खुले आसमान के नीचे करते हैं। गांवों में बसों की भारी कमी है। सरकार गांवों में भी बस रूट को बढ़ाने का काम करें, ताकि लोगों का बसों को इंतजार करने का इंतजार कम हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News