सेंट स्टीफन स्कूल की 17 बसों की जांच, 3 के काटे चालान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 08:47 PM (IST)

चंडीगढ़ (रश्मि): चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की टीम ने बुधवार को सैक्टर-45 स्थित सेंट स्टीफन स्कूल की 17 बसों की जांच की। इस कार्रवाई के दौरान कमीशन के साथ 3 कमेटियों की टीम भी मौजूद रही। जांच के दौरान तीन बसों में खामियां पाई गईं जिस पर इनका चालान किया गया। 
जांच में 3 में से एक बस ड्राइवर के पास कोई भी पुलिस वैरिफीकेशन डॉक्यूमैंट नहीं मिला। वहीं बस कंडक्टर भी मौजूद नहीं था। इसके अलावा मेल व फीमेल अटेंडैंट ट्रेंड नहीं पाए गए। बाकि दो बसों में स्पीड गवर्नर भी सही काम करने नहीं मिले। बस की आर.सी. और परमिट में भी खामियां मिलीं जिस कारण बसों के ट्रैफिक पुलिस ने चालान कर दिए। सबसे बड़ी कमी यह भी सामने आई कि बस स्टाफ को आपातकाल से निपटने की भी जानकारी नहीं थी। कमीशन की चेयरपर्सन बीबी हरजिंदर कौर ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर औचक निरीक्षण किया जा रहा है। एक बार निरीक्षण के बाद भी यदि कोई सुधार नहीं होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  इंस्पेक्शन के दौरान कमिशन की चेयरपर्सन हरजिंद्र कौर चंडीगढ़ चाइल्ड कमीशन की सदस्या निष्ठा जसवाल, प्रमोद शर्मा व जगतार भी मौजूद थे। इसके अलावा एजुकेशन डिपार्टमैंट, एस.टी.ए., ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमैंट के मैंबर्स भी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News