खरड़ में खेतों में पलटी स्कूल बस, तेज रफ़्तार बनी कारण

Monday, Mar 02, 2020 - 12:47 PM (IST)

खरड़(रणबीर/अमनदीप) : खरड़ के पास के गांव मछली कलां में एक स्कूल बस के खेतों में पलटने की खबर मिली है। इस हादसे के दौरान बस में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए। 

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह अकाल अकादमी चुन्नी कलां स्कूल की बस जब बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी तो अचानक खेतों में पलट गई। घटना के समय बस में 20 के करीब स्कूली बच्चे सवार थे, जिनको मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है बस तेज रफ़्तार के कारण अपना संतुलन खो बैठी और बिजली के खंभे से टकराकर खेतों में पलट गई।

इस दौरान बच्चों को मामूली चोटें आई हादसे के तुरंत बाद बच्चों को अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ जख्मी बच्चों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने स्कूल बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच करना शुरू कर दी है। 

Priyanka rana

Advertising