बुड़ैल मॉडल जेल में खाली पड़ी जमीन पर बनेंगी और बैरक

Monday, Mar 11, 2019 - 03:36 PM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : 47 साल पुरानी बुड़ैल मॉडल जेल में कैदियों के रखे जाने की क्षमता को बढ़ाने की योजना प्रशासन और जेल प्रबधंन द्वारा तैयार की जा रही है। सुरक्षा साधनों को और बेहतरीन बनाने पर भी विचार चल रहा है। जेल में पुराने हिस्से को भी रेनोवेट किया जाना है। मौजूदा समय में जेल में करीब 1 हजार कैदियों के रखे जाने की क्षमता है। 

प्रशासन और जेल प्रबधंन द्वारा तैयार की जाने वाले योजना के तहत कैदियों के रखे जाने की क्षमता को करीब 1 हजार ही और बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो अभी बुड़ैल मॉडल जेल में करीब 8 सौ कैदी हैं। पहले जेल में बैरकों को दो मंजिला बना कर कैदियों को रखे जाने की योजना थी, लेकिन अब जेल में ही खाली पड़ी जगह पर नए बैरकें बनाने की योजना है। 

हाल ही में बनी है नई इमारत :
जेल में लगातार बढ़ रही कैदियों की संख्या को देखते हुए हाल ही में यहां महिला कैदियों के रखने के लिए एक नई इमारत का निर्माण किया गया था, जिसमें करीब 150 महिला कैदियों को रखे जाने की क्षमता है।

Priyanka rana

Advertising