सजायाफ्ता कैदियों की हो रही स्क्रीनिंग, बुड़ैल जेल में 20 बंदी HIV पॉजीटिव

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 10:51 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : एड्स कंट्रोल सोसायटी के नैशनल प्रोजैक्ट के तहत बुडै़ल जेल में कैदियों की एच.आई.वी. की जांच व उसकी रोकथाम के लिए स्क्रीनिंग शुरू की गई थी, जिसकी रिपोर्ट में 20 बंदियों में एच.आई.वी. पॉजिटिव आया है। इसी वर्ष अगस्त में शुरू हुए इस प्रोजैक्ट के तहत अब तक 600 से ज्यादा कैदियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। चंडीगढ़ एड्स कंट्रोल सोसायटी की प्रोजैक्ट डायरैक्टर डा. वनिता गुप्ता ने बताया कि स्क्रीनिंग में 20 कैदियों में एच.आई.वी. पॉजिटिव पाया गया है।

 

डा. गुप्ता ने बताया कि कैदियों में एच.आई.वी. का रिस्क फैक्टर काफी ज्यादा होता है जिसके तहत यह प्रोग्राम शुरू किया गया है। कैदियों में ड्रग्स व नशीलों इंजैक्शनों का इस्तेमाल एच.आई.वी. के होने का मुख्य कारण बनता है। अब तक जेल में अंडर ट्रायल कैदियों की स्क्रीनिंग ही की जाती थी लेकिन अब सजायाफ्ता कैदियों की भी स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। एफ.आई.सी.टी.सी. सैंटर खुल बुड़ैल जेल में खुल गया है। 

 

प्रोजैक्ट डायरैक्टर के मुताबिक बुड़ैल जेल में जल्द ही लिंक सैंटर बनाने की योजना है। अब तक कैदियों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें पी.जी.आई. व जी.एम.सी.एच.-32 अस्पताल में ही दवाइयों व इलाज के लिए भेजा जाता है लेकिन लिंक सैंटर खुलने के बाद कैदियों को जेल के अंदर रहकर ही इलाज मिल पाएगा। इसके साथ ही बुड़ैल जेल में ड्रग डी एडिक्शन सैंटर भी खोले जाने की योजना है, जो अगले वर्ष तक तैयार होगा। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News