PU का 577.32 करोड़ का बजट पास

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) की ओर से गर्ल हॉस्टलों को 24 घंटे खोलने के मुद्दे पर कैंपस में दिए जा रहे धरने के संबंध में सिंडीकेट में डिक्लेयर कर दिया गया कि कमेटी की ओर से जो पहले सिफारिशें दी गई हैं, उसी आधार पर हॉस्टलों के खुलने का समय रहेगा। इसमें अब कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। 

ध्यान रहे कि कमेटी की सिफारिशों के तहत हॅास्टल सर्दियों में रात दस बजे और गर्मियों में रात 11 बजे तक लड़कियों के लिए आने-जाने के लिए खुले रहेंगे। उधर, पी.यू. प्रबंधन का कहना है कि लड़कियों की सुरक्षा हमारे लिए पहले है। सर्वे में अभिभावकों ने भी इस मांग को न माने जाने के लिए कहा है। प्रबंधन का कहना है हॉस्टल कोई फ्लैट या पी.जी. नहीं है, जिसे स्टूडैंट्स अपनी मर्जी से प्रयोग करें। वहीं सिंडीकेट में 2019-20 का 577.32 करोड़ का बजट पास हो गया।

संजय कौशिक को डी.सी.डी.सी. का एडिशनल चार्ज :  
वहीं सिंडीकेट में डी.सी.डी.सी. का एडिशनल चार्ज प्रो. संजय कौशिक, सी.वी.ओ. का एडिशनल चार्ज  प्रो. रत्न सिंह और डीन इंटरनैश्रल स्टूडैंट का चार्ज  डा. नंदिता सिंह को देने की भी जानकारी दी गई। 

इन मुद्दों पर भी लगी मुहर :
- सैशन 2019 में मार्च के आखिरी हफ्ते में बोर्ड ऑफ स्टडीज केचुनाव भी फिक्स कर दिए गए हैं। 
- अस्सिटैटस प्रोफैसर, एसोसिएट प्रोफैसर और प्रोफैसर की विभागों के हिसाब से रोस्टर वाइज सूची तैयार करने  संबंधी कमेटी के मिनट पर मुहर लग गई।
- सिंडीकेट की बैठक में डिस्एबल के  3 से 4 फीसदी रिजर्वेशन पॉलिसी पर भी मुहर लग गई। 
-पी.यू. की ओर से जारी की गई वी.सी. की स्टेटमैंट के तहत पी.यू. के यूसोल विभाग में कुछ नए  प्रोफैशनल कोर्स शुरू करने की योजना बनाई गई है।
-यू.आई.एल.एस. में बी.ए./बी.कॉम एल.एल.बी. (आनर्स) की अतिरिक्त यूनिट शुरू होगी।
-यूसोल में भी मॉस्टर ऑफ लॉ  कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव है।  
- यूसोल में स्टेटिक्स विभाग में डाटा एनाईलाइटक्स में डिप्लोमा शुरू किए जाने का प्रस्ताव है। 
- इकनोमिक्स एंड सोशियोलाजी और यूसोल विभाग में रिसर्च मैथोडोलॉजी सोशल साइंस में पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जाएगा। 
-यूसोल में एजुकेशन मैनेजमैंट में पीजी डिप्लोमा। 
-यूसोल के एजुकेशन विभाग में फोटोग्राफी डिप्लोमा।
-डी.सी.एम.एस. के तहत यूसोल में एम.बी.ए. में फाईनैंशियल मैनेजमैंट  कोर्स रिस्टार्ट किया जा सकता है। 
-वहीं पीपल मैनेजमैंट पर भी एम.बी.ए. कोर्स शुरू किए जाने की योजना है। 
- बायोटैक्नोलॉजी डिपार्टमैंट के एसोसिएट प्रो. कशमीर सिंह को आलू की जीनोम एडिटिंग रिसर्च प्रोजैक्ट के लिए आई.सी.ए. आर.-एन.एस.एफ. नई दिल्ली से 1.65 करोड़ की ग्रांट मिली है।
- डा. इंद्रपाल  सिंह सिद्धू को डीन फैकल्टी ऑफ डिजाइन फाइन आर्ट्स को सर्वसम्मति से चुना गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News