इस बार जितना बजट बढ़ा, उससे तो गड्ढे भी नहीं भर पाएंगे : छाबड़ा

Sunday, Feb 02, 2020 - 09:44 AM (IST)

चंडीगढ़(राय) : चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी केंद्र की मोदी सरकार ने शहर के लिए बजट में वार्षिक वृद्धि के हिसाब से कटौती कर अपनी अर्थव्यवस्था के दिवालियापन का सबूत दे दिया है और बजट बढ़ाकर लाने में नाकाम सांसद किरण खेर की नाकामियों की फेहरिस्त में एक और कड़ी जुड़ गई है। 

इस बार जितना बजट बढ़ा है इससे तो शहर के गड्ढे भी नहीं भर पाएंगे। इस बार का बजट शहर की जनता की उम्मीदों के साथ धोखा है। लगातार बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर चंडीगढ़ की जनता के साथ मजाक किया जा रहा है। हर वर्ग के इनकम के रास्ते बंद कर इनकम टैक्स में छूट भी एक नया जुमला है। 

बजट से शहर की जनता की भावनाएं आहत हुई हैं। विकास की उम्मीद लगाकर बैठा हर शहरवासी के हाथ निराशा लगी है। शहर में चल रहे विकास प्रोजैक्ट भी अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं और लोगों को उनसे कोई फायदा नहीं हो रहा है।

Priyanka rana

Advertising