चोरों ने BSNL की केबल काटी, 700 से अधिक फोन बंद

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 11:30 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : शहर में बी.एस.एन.एल. की अंडरग्राऊंड डाली हुई केबल के मेन होल्स पर रिपेयर का काम करने का ढोंग रच कर चोरी करने वाले टैलीफोन केबल चोर गिरोह ने एक बार फिर तार काट कर चोरी को अंजाम दिया है। 

चोरों की इस हरकत के कारण सैक्टर-71 में बी.एस.एन.एल. के 700 से भी अधिक टैलीफोन बंद हो गए हैं और इंटरनैट सेवा भी प्रभावित हो गई है। विभाग की ओर से इस चोरी संबंधी पुलिस को शिकायत दे दी गई है।

फेज-3/5 की लाइटों के नजदीक से काटी तार :
टैलीफोन की यह केबल फेज-3/5 की लाइटों के नजदीक स्थित मेनहोल से काटी गई है। केबल काटे जाने का पता तब चला जब विभाग के पास लोगों के टैलीफोन बंद होने की शिकायतें पहुंचने लगीं। विभाग की ओर से यहां पर रिपेयर कर रहे कर्मियों ने बताया कि चोर एक मेन होल से दूसरे मेनहोल तक करीब 10 मीटर मोटी केबल तार काट कर ले गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News