भूमि अलग ने च्वाईक्वांगडो में जीता कांस्य पदक

Thursday, Jun 14, 2018 - 08:20 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : सैक्टर-9 निवासी भूमि अलग ने लंदन में आयोजित च्वाईक्वांगडो इंटरनैशनल चैम्पिनयशिप में कांस्य पदक जीतकर देश व शहर का नाम रोशन किया। भूमि अलग ने अपनी जीत का श्रेय कोच बिक्रम थापा और अपने माता-पिता को दिया है। इंटरनैशनल में 400 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। भूमि अलग की कैटागिरी में 30 खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। जबरदस्त फाइट में भूमि तीसरे स्थान पर रही। 

भूमि ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से च्वाईक्वांगडो की ट्रेनिंग बिक्रम थापा से ट्रेनिंग ले रही है। सेंट स्टीफन स्कूल सैक्टर-45 की 8वीं कक्षा की छात्रा है। भूमि अलग चार नैशनल चैम्पियनशिप खेल चुकी है, जिसमें उसने गोल्ड मैडल भी जीता है। बिक्रम थापा ने भूमि अलग को जीत पर बधाई दी। भूमि के पिता गौरव अलग और मां राधिका अलग ने कोच बिक्रम थापा का आभार व्यक्त किया है। 

Punjab Kesari

Advertising