टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर, बुनियादी जरूरतों को तरस रहे लोग

Wednesday, Nov 29, 2017 - 10:10 AM (IST)

पंचकूला (चंदन): शहर के घग्गर पार रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हंै। घग्गर पार की सभी सड़कों का बुरा हाल है। नगर निगम ने रीकार्पेटिंग कराने का काम शुरू कर दिया है लेकिन घग्गर पार की सभी मुख्य सड़कें और अंदर की सड़कों का बुरा हाल है। सड़कों में कई जगह गड्ढे पड़े हैं। जिस कारण कई बार लोग इन गड्ढों में गिर कर घायल हो चुके हैं। वहीं सैक्टर-25 व 26 के आसपास सभी एरिया में कूड़े का ढेर दिखना आम बात हो गई है। यहां समय पर सफाई नहीं की जाती। वहीं सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेरों में मवेशी घूमते रहते हैं और दुर्घटना का कारण बनते है। सैक्टरों मेंं लगी स्ट्रीट लाइट्स के खम्भों की हालत भी जर्जर हो रखी है और तारें नंगी पड़ी हंै, जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। 

Advertising