अब राह नहीं होगी कठिन, जल्द मिलेगी इन बच्चों को राहत

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 01:26 PM (IST)

मोरनी (अनिल): मोरनी खंड की चार पंचायतों के सैंकड़ों स्कूली बच्चों के अलावा ग्रामीणों को अब बारिश के दौरान जान जोखिम में नहीं डालनी पड़ेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधायक लतिका शर्मा व कोठी के सरपंच खेमराज, ठंडोग की महिला सरपंच चंपा देवी, राजीटिकरी पंचायत के सरपंच वीरेन्द्र कोटी के सरपंच अजय सिंह व ग्रामीणों की मांग पर बड़ीशेर नदी पर पुल लगाने को सहमति दे दी है। बड़ीशेर नदी पर पुल न होने से बरसात के दौरान सैंकड़ों स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को जान जोखिम में डाल कर काम पर जाना पड़ता था। वहीं स्कूली बच्चों को एक पेयजल पाइप लाइन के सहारे नदी पार करनी पड़ती थी। वहीं कई गांव के बच्चों के अभिभावकों ने स्कूली बच्चों को बरसात के मौसम में स्कूल छोडऩे के लिए दिन सिलैक्ट किए हुए थे। पुल को लेकर शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य पवन धीमान व कोटी पंचायत के सरपंच अजय सिंह कोठी, खेमराज व अन्य ग्रामीणों ने आभार जताया। इसके लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने हलका विधायक लतिका शर्मा व हरियाणा के मुख्यमंत्री का आभार जताया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News