रिश्वत मामला: डेलीवेज कर्मी ने सरकारी गवाह बनने की अपील की

Friday, Oct 06, 2017 - 12:18 AM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): रिश्वत मामले में सी.बी.आई. द्वारा गिरफ्तार किए गए पंजाब स्टेट ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सीनियर असिस्टैंट स्वर्ण कुमार भाटिया के खिलाफ उनके ही विभाग का एक डेलीवेज कर्मी दमनदीप सिंह सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गया है। इस विषय में सी.बी.आई. ने सी.बी.आई. की विशेष अदालत में याचिका दायर की थी।

याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत में सी.बी.आई. को दमनदीप के सी.जे.एम. कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाकर 23 नवम्बर को रिपोर्ट सौंपने को कहा है। इसके बाद ही अदालत दमनदीप को सरकारी गवाह बनाया जाना को लेकर फैसला करेगी।

सी.बी.आई. की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि सी.बी.आई. ने 5 मई को पंजाब स्टेट ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सीनियर असिस्टैंट स्वर्ण कुमार भाटिया और उनके सहयोगी डेलीवेज कर्मी दमनदीप सिंह को ट्रांसपोर्ट व्हीकल का परमिट पास करवाने के नाम पर परमिट फीस और लेट फीस के साथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

Advertising