रिश्वत केस : कोर्ट में पेश नहीं होने पर शिकायतकर्ता के जमानती वारंट जारी

Friday, Jan 24, 2020 - 03:41 PM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : रिश्वत मामले में तत्कालीन डी.एस.पी. मीणा, सहित अन्य के खिलाफ सी.बी.आई. की विशेष अदालत में चल रहे केस में पिछले साल 14 नवम्बर को पहली बार शिकायतकर्ता की गवाही हुई थी लेकिन अब वह अदालत में पेश ही नहीं हो रही है, जिसके चलते सी.बी.आई. अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिए हैं। 

अगली सुनवाई अब 27 जनवरी को होगी। इसी दिन सी.बी.आई. अब संजय की उस याचिका में भी जवाब दायर करेगी, जो दहुजा ने अदालत में दायर की है। याचिका दायर कर संजय ने सरकारी गवाह बनाए जाने के लिए अपील की थी। 

13 अगस्त, 2015 को दिल्ली से आए आर्थिक अपराध शाखा में तैनात डी.एस.पी. आर.सी. मीणा, सब इंस्पैक्टर सुरिंदर सिंह और रिश्वतखोरी में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले संजय और अमन को 40 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोप के मुताबिक पुलिस सैक्टर-17 के स्थित एक पैट्रोल पंप के संचालक और उसके परिजनों को गिरफ्तार न करने की एवज में यह रिश्वत ली जा रही थी। 

Priyanka rana

Advertising