500 रुपए रिश्वत मामले में अब 2 ट्रैफिक पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Saturday, Sep 14, 2019 - 10:01 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : रॉन्ग साइड का चालान न करने के एवज में 500 रुपए रिश्वत लेने के मामले में जहां आलाधिकारियों ने होमगार्ड कर्मी संजीव राणा को बर्खास्त किया था, वहीं इस मामले में अब उसके साथ ड्यूटी पर तैनात हैड कांस्टेबल राजकुमार और कांस्टेबल नरेश को लाइन हाजिर कर दिया गया है। 

बीते बुधवार को हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट के पास रॉन्ग साइड जा रही हिमाचल नंबर कार को होमगार्ड संजीव ने रोक लिया। इस दौरान उसने कार सवार युवक से एक हजार रुपए रिश्वत मांगी। मामले में होमगार्ड संजीव राणा ने युवक से 500 रुपए रिश्वत ले ली। इसी दौरान वहां पर पब्लिक इकट्ठा हो गई और हंगामा शुरू कर दिया। 

इसके बाद होमगार्ड को युवक को 500 रुपए लौटाने पड़े तो इस दौरान किसी ने इसकी वीडियो वायरल कर दी। इसके बाद मामला एस.एस.पी.  ट्रैफिक शशांक आनंद के पास पहुंचा। संजीव राणा को फौरन डिसमिस कर दिया गया, जबकि हैड कांस्टेबल राजकुमार और कांस्टेबल नरेश पर इंक्वायरी मार्क कर दी गई। वहीं अब जांच पूरी होने के बाद दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Priyanka rana

Advertising