तनख्वाह मांगने पर बाऊंसरों ने की ट्रैवल कंपनी के स्टाफ की पिटाई

Thursday, Dec 05, 2019 - 10:07 AM (IST)

जीरकपुर (मेशी): जीरकपुर के पटियाला रोड पर विदेश भेजने वाली वीजा वैली कंपनी मालिक के बांऊसरों ने आफिस स्टाफ से सैलरी मांगने पर मारपीट की। इसी दौरान मीडिया को एक महिला कर्मी ने संबंधित कंपनी पर अरोप लगाते हुए बताया कि इस कंपनी में डेढ दर्जन के करीब युवक-युवतियां काम करती हैं। जिन्होंने जब मालिक से अपनी तनख्वाह मांगी तो मालिक समेत उसके बाऊंसरों ने दफ्तर में लड़कियों को डराया और लड़कियों से मारपीट भी की। 

 

उन्होंने अरोप लगाया कि यह भी गैर-कानूनी कंपनी है। जिसके 4 अन्य दफ्तर विभिन्न शहरों में चल रहे हैं और इसके तीन मालिक हैं। जो गांवों के युवकों को काल करके बुलाकर उनसे लाखों रुपए अलग-अलग टैस्टों के नाम पर वसूलते हैं। जिन्होंने कभी कोई वीजा नहीं लगवाया बल्कि लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं। 

 

मामले की सूचना मिलने पर ए.एस.आई. चमकोर सिंह ने पहुंचकर मामले की जांच की और युवतियों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कंपनी मालिकों ने रांग नंबर कहकर कॉल काट दी। पुलिस के अनुसार यह मालिक कल थाना में आएंगे। युवतियों तनख्वाह दिलाई जाएंगी। फिर आगे की कार्रवाई होगी।

pooja verma

Advertising