मोहाली में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी, होम गाऊंड में जीतना चाहेगा पंजाब किंग्स

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 10:59 PM (IST)

चंडीगढ़, (विकास ठाकुर) :आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में 20 अप्रैल को आई.पी.एल. के 27वें मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में भिड़ंत होगी। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने आपस में 30 मुकाबले खेले हैं। जिसमें पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी रहा है और 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 13 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। मोहाली में खेले गए मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी रहा है। मोहाली में अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं पंजाब किंग्स को 3 मैचों में जीत मिली है। मोहाली स्टेडियम में 13 अप्रैल, 2019 को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट, 8 मई, 2016 को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1 रन, 12 मई, 2015 को पंजाब किंग्स ने 22 रन, 5 मई, 2013 को पंजाब किंग्स ने 6 विकेट, 19 अप्रैल, 2012 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 विकेट, 1 अप्रैल, 2010 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 6 विकेट और 11 मई, 2008 को पंजाब किंग्स ने 9 विकेट से जीत दर्ज की है।

 

 

 

पंजाब किंग्स ने मोहाली में 1 मैच जीता, 1 हार
इस आई.पी.एल. में मोहाली स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों की बात की जाए तो पंजाब किंग्स का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ था, जिसमें पंजाब किंग्स को डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीत मिली थी, वहीं दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटन्स के साथ था, जिसमें हार का सामना करना पड़ा था। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होने वाले मुकाबले में होम गाऊंड में पंजाब किंग्स की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। पंजाब किंग्स ने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उसे 3 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के 6 अंक हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स के बैंगलोर 3 हार और 2 जीत के साथ 4 अंक हैं।

 

 

 

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल से रहना होगा सतर्क
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, पूर्व कप्तान विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल से पंजाब किंग्स को सतर्क रहना होगा। फाफ डु प्लेसिस ने अब तक खेले 5 मैचों में 172.67 से 20 चौके और 18 छक्के जड़ते हुए 3 हॉफ सेंचुरी के साथ 259 रन बनाए हैं और अभी तक ऑरैंज कैप उनके पास है। वहीं किंग कोहाली भी पीछे नहीं हैं और उन्होंने 5 मैचों में 147.65 के स्ट्राइक रेट से 20 चौके और 10 छक्कों के साथ 3 ही हॉफ सेंचुरी जड़ी हैं और 220 रन बनाए हैं। वैसे माेहाली में विराट कोहली का बल्ला खामोश ही रहा है पर इस बार उनसे टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी, ताकि टीम जीत की पटरी पर लौट सके। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 197.75 के स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 19 छक्के जड़ते हुए 2 हॉफ सेंचुरी के साथ 176 रन बनाए हैं।

 

 

 

पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन का फिट होना जरूरी
पंजाब किंग्स पिछले मैच में कप्तान शिखर धवन के बिना खेली थी। शिखर धवन चोट के कारण मैच नहीं खेल पाए थे पर होम गाऊंड में होने वाले मैच से पहले उनका फिट होना जरूरी होगा, क्योंकि शिखर धवन ही टीम की और से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। शिखर धवन ने अब तक खेले 4 मैच में 146.54 के स्ट्राइक रेट से 29 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए 2 हॉफ सैंचुरी के साथ 233 रन बनाए हैं।

 

 

 

अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज पर भी रहेगी निगाह
पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह अभी तक के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 7 विकेट झटके हैं। उनका सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर 19 रन देकर 3 विकेट रहा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। मोहम्मद सिराज ने भी 7 विकेट झटके हैं और उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 22 रन देकर 3 विकेट रहा है। इन दोनों गेंदबाजों को अपनी टीम को जिताने में सबसे बड़ा दाराेमदार रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News