हादसे से नहीं लिया सबक, शेखपुरा में पत्थर से ढक दिया बोरवैल

Saturday, Jun 15, 2019 - 01:20 PM (IST)

कुराली(बठला) : बेशक प्रशासन और सरकार द्वारा खुले पड़े बोरवैलों को बंद करने के दावे किए जा रहे है। जबकि कई गांवों में अभी भी खुले पड़े बोरवैल के मामले सामने आ रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से बोरवैलों को बंद करने की मांग की है। गांव शेखपुरा में खेतों में बोरवैल कई वर्षों से खुला पड़ा है। यह बोरवैल चाहे धरती से ऊंचा तथा इस पर पत्थर रखकर इसको ढक दिया है लेकिन फिर भी यह खुला बोरवैल हादसों का कारण बन सकता है। 

यही नहीं गांव खिजराबाद आसपास भी बोरवैल खुले पड़े है। लेकिन प्रशासन इन्हें बंद नहीं कर रहा। खिजराबाद के हरविंद्र सिंह बताया कि खुले बोरवैल को लेकर सरकार द्वारा स्थापित हैल्पलाइन पर भी सूचना दी थी लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इस संबंधी जब एस.डी.एम. खरड़ विनोद बंसल के साथ संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Priyanka rana

Advertising