बूथ मालिकों ने की पहली मंजिल पर वॉशरूम बनाने की मांग

Friday, Mar 15, 2019 - 02:35 PM (IST)

पंचकूला (आशीष): बूथों की पहली मंजिल पर वाशरूम बनाने की मांग उठाई गई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पहली मंजिल बनाने वाले अलाटियों को पानी और सीवरेज का कनैक्शन भी दे। बूथ्स सॢवस बूथ्स ऑनर्स वैल्फेयर फैडरेशन अर्बन एस्टेट पंचकूला के चेयरमैन बी.बी.सिंगल और अध्यक्ष ओ.पी. गोयल ने हरियाणा शहरी  विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक,विधायक ज्ञानचंद गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री को मांग पत्र लिखकर भेजा है। 

 

जिसमें कहा गया है कि वॉशरूम परमिशन बहुत जरूरी है। सरकार ने बूथ मलिकों को पहली मंजिल बनाकर दुकानदारों की जगह की किल्लत दूर करने मे सराहनीय कदम उठाया है तो अब वॉशरूम की परमिशन भी देनी चाहिए। एच.एस.वी.पी. की फस्र्ट फ्लोर बूथ पॉलिसी की फीस ज्यादा होने के चलते अब दोबारा से इस पॉलिसी को अमैंडमैंट किया है। नक्शा फीस में 70 से 80 प्रतिशत की छूट दी गई थी। 

pooja verma

Advertising