बूम कैफे में स्वास्थ्य विभाग का छापा, 50 हुक्के बरामद

Wednesday, May 09, 2018 - 10:12 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को सैक्टर-9 स्थित बूम कैफे में छापेमारी की। विभाग को सूचना मिली थी कि कैफे में पाबंदी के बावजूद हुक्के का इस्तेमाल हो रहा है। हैल्थ डायरैक्टर डा. दीवान के आदेश पर कार्रवाई करते हुए मौके से 50 हुक्के बरामद किए गए हैं। 

कैफे में इनका न केवल यूज हो रहा था बल्कि डिस्पले भी खुले में किया गया था। 11 पैकेट मोलासेस भी जब्त किए गए हैं। छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के साथ क्राइम ब्रांच व सैक्टर-3 थाना पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। सैंपल्स को जांच के लिए सैंट्रल लैबोरेट्री भेजा गया है। एक-दो दिन में जांच रिपोर्ट आ जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Punjab Kesari

Advertising