संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग की मौत, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

Sunday, Jun 25, 2017 - 07:59 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): मनीमाजरा स्थित बस स्टैंड पर संदिग्ध परिस्थितियों में 17 वर्षीय गोलू की मौत होने बाद पुलिस ने रविवार सैक्टर-16 जनरल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। डाक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। हैरानी यह है कि गोलू के पिता जय सिंह बेटे की मौत का कारण खंभे से करंट लगना बता रहे है जबकि पुलिस इससे इंकार कर रही है। 

 

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी आई नहीं है। उन्होंने गोलू का विसरा लेकर सी.एफ.एस.एल. भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में करीब 5 माह लग जाएंगे। इंदिरा कालोनी निवासी पिता जय सिंह ने बताया कि शनिवार रात बेटे गोलू की मौत खंभे से करंट लगने से हुई है। अगर नगर निगम ने खुली तार नहीं छोड़ी होती तो बेटा जिंदा होता। उनके बेटे की मौत नगर निगम की लापरवाही से हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस भी नगर निगम को बचाने में लगी है। पुलिस बेटे की मौत का कारण सपष्ट नहीं बता रही है। पुलिस के कहने पर उन्होंने बेटे का पोस्टमार्टम करवाया लेकिन अब पुलिस अपनी बात से मुकर रही है। उधर मनीमाजरा थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी इंद्र कुमार ने बताया कि गोलू खंभे के पास बेहोश की हालत में पड़ा मिला था। उसकी मौत का कारण डाक्टरों ने स्पष्ट नहीं बताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चलेगा। 

Advertising