बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप : चंडीगढ़ की रीटा ने फिजिक कम्पीटिशन में जीता खिताब

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 12:22 PM (IST)

पंचकूला(ब्यूरो) : सैक्टर-5 के यवनिका पार्क में बॉडी बिल्डिंग फिटनैस एसोसिएशन पंचकूला नेे मैन एंड वूमैन बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप आयोजित की। चंडीगढ़ मनीमाजरा की रीटा देवी ने महिला फिटनैस फिजीक कम्पीटिशन मेंं पहला स्थान हासिल किया। 

PunjabKesari

2019 मेंं रीटा मिस चंडीगढ़ और मिस पंचकूला का खिताब भी जीत चुकी है। इस मौके पर एसोसिएशन के जनरल सैक्रेटरी नोसाद अंसारी भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में अंजलि बंसल, पूजा बंसल, अमिता मरवाहा, कपिल देव व सुधा भारद्वाज व करण चौधरी ने भी शिरकत की। 

पेशे से डैंटिस्ट डॉ. अमिका को मिला तीसरा स्थान :
मनीमाजरा की रहने वाली डैंटिस्ट डॉक्टर अमिका तुल्ला ने महिला फिटनैस फिजिक कंपटीशन मेंं तीसरा स्थान पाया। पिछले अढ़ाई साल पहले वेट लॉस करने के लिए जिम शुरू की थी, जो धीरे-धीरे बॉडी बिल्डिंग में तबदील हो गई। इस चैम्पियनशिप का शुभारंभ समाजसेवी प्रदीप गुर्जर जौली ने किया। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Related News