अपनी डिग्रियां जलाकर बेअंत सिंह के पोते की डिग्री पर चढ़ाए फूल

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 09:00 AM (IST)

मोहाली (नियामियां):पंजाब की पांच मुलाजिम जत्थेबंदियों ने अपनी, मांगों के हक में डी.पी.आई. सैकेंडरी और एस.एस.बोर्ड के दफ्तरों का घेराव किया गया और अधीनस्थ सेवाओं चयन बोर्ड से डी.पी.आई. सैकेंडरी के दफ्तर तक पैदल मार्च किया। इस मौके अध्यापकों और क्लर्कों ने राहगीरों से भीक्षा भी मांगी।इस मौके अलग-अलग वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने भी पूर्व मुख्य मंत्री बेअंत सिंह के पोते की तरह ही तामिलनाडु से ही बी.कॉम की डिग्रियां की हैं परन्तु बेअंत सिंह के पोते को इस डिग्री के आधार पर डी.एस.पी. नियुक्त कर दिया गया है और उनको रैगुलर नहीं किया जा रहा। 


इस मौके उन्होंने बेअंत सिंह के पोते गुरइकबाल सिंह की डिग्री को फ्रेम करवा कर उस पर फूल चढ़ाए और अपनी डिग्रियां जला दीं। इस से पहले यह सभी ही प्रदर्शनकारी इकठ्ठा हो कर रोष मार्च करते हुए एस.एस. दफ्तर में पहुंचे जहां उन्होंने मांग पत्र सौंपा। इसके बाद ये सभी डी.पी.आई. दफ्तर में आ गए। प्रशासन की तरफ से इनकी मुलाकात शिक्षा सचिव के साथ करवाई गई। शिक्षा सचिव ने कहा कि वह इस सभी मामले की अच्छी तरह से जांच पड़ताल करके इस के बाद 15 दिनों बाद प्रदर्शनकारियों के साथ दोबारा मीटिंग करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News