ब्लैक फंगस के इंजेक्शन सप्लाई करने के नाम पर 23 लाख 76 हजार की ठगी करने वाले दो ओर आरोपी गिरफ्तार

Thursday, Jul 15, 2021 - 10:23 PM (IST)

चंडीगढ़  सुशील राज। फार्मा कम्पनी को सीसी लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन सप्लाई करने के नाम 23 लाख 76 हजार की ठगी मामले मे पकड़े गए दो आरोपियों की निशानदेही पर गिरोह के फरार दो सदस्य को साइबर सेल ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुजरात सिथत सूरत निवासी विशेष अग्रवाल और विशाल सुरानी के रूप में हुई। साइबर सेल की टीम ने उक्त आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें 17 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वही पहले पकड़े गए दो आरोपी बिहार सिथत मुजफ्फरपुर निवासी पल्लव कुमार और बिहार सिथत सीतामढ़ी निवासी बृजभूषण वर्मा को  बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया था। अदालत ने दोनों आरोपियों को आठ दिन के पुलिस रिमाड पर भेज दिया था

 

इस तरह दी थी वारदात को अंजाम
शिकायतकर्ता गीता ने पुलिस को बताया कि उसकी  मनीमाजरा सिथत शांति नगर की फार्मा कम्पनी है। दवाइ खरीदने और बेचने के लिए उन्होंने व्हाट्सएप पर ग्रुप बना रखा था। 24 मई को उसके फोन पर एक व्यक्ति ने फोन किया। व्यक्ति ने खुद को फार्मा कम्पनी का कर्मचारी बताया और उसने सस्ते दामो पर सीसी लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन देने का ऑफर दिया था। सीसी लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी के एक इंजेक्शन की कीमत 4800 रुपये की बताई थी । उन्होंने व्यक्ति को 23 लाख 76 हजार नगदी के इंजेक्शन खरीदने का आर्डर दिया। उन्होंने व्यक्ति के बताए गए अलग अलग बैंक एकाउंट में नगदी जमा करवा दिए थे। नगदी जमा होने के बाद व्यक्ति ने इंजेक्शन सप्लाई नही किए थे। मनीमाजरा थाना पुलिस ने गीता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

ashwani

Advertising