भिवानी के चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के कैलेंडर से बंसीलाल की फोटो हटाए जाने की निंदा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 02:03 PM (IST)

चंडीगढ़, (अर्चना सेठी)। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने भिवानी के चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के कैलेंडर से बंसीलाल की फोटो हटाए जाने की निंदा की है। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि मामले में हरियाणा की गठबंधन सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाया है। चौधरी बंसीलाल हरियाणा के निर्माता थे यह सब जानते हैं लेकिन बी.जे.पी. की सरकार इतिहास को मिटाने का प्रयास कर रही है जिसमें वह सफल नहीं होगी।

 


किरण चौधरी ने कहा कि चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय पूर्व सांसद श्रृति चौधरी के प्रयासों से बना था जिसका फायदा इस क्षेत्र के युवा उठा रहे हैं । इससे पहले हिसार के चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय में भी कैलेंडर से चौधरी चरण सिंह की फोटो को हटाया गया जो एक बड़ा अपमान है। किरण ने कहा कि सरकारें आती रहती है और जाती है लेकिन इस तरीके से इतिहास को बदलने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Related News