भाजपा पार्षद ही भाजपा पार्षदों से मांग रहे समर्थन

Friday, Jan 05, 2018 - 10:06 PM (IST)

चंडीगढ़, (राय): चुनाव प्रचार में लगे भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों ने आज बागी आशा जसवाल व पार्टी के अन्य पार्टी पार्षदों से मुलाकात कर समर्थन की अपील की।

 देवेश के जसवाल के घर जाने वालों में प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन, संगठन महामंत्री दिनेश कुमार भी थे। इस बैठक में पार्टी उपमहापौर अनिल दूबे, पार्षद फर्मिला, चंद्रवती शुक्ला, उनके पति पप्पु शुक्ला, दिलीप शर्मा और गुरप्रीत ढिल्लों भी थे।

सूत्रों के अनुसार आशा जायसवाल ने आश्वासन दिया है कि वह अपने गुट के सभी पार्षदों की राय के बाद ही नामांकन को वापस लेने पर निर्णय लेंगी। इस आश्वासन के बावजूद देर शाम मीडिया को तीन माह पहले की शिकायत की प्रतियां जारी करने की रणनीति क्यों चली गई, यह समझ से बाहर है।

 दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी मुलाकातों का दौर जारी रखा है। बबला व अन्य प्रत्याशी इस प्रयास में हैं कि भाजपा के बागी धड़े से उनका समझौता हो व तीनों पदों पर आपस में समझौता कर भाजपा को पटखनी दे सकें।

 ज्ञात रहे कि भाजपा की फूट का लाभ बबला के वर्ष के आरंभ में वित्त एवं अनुबंध कमेटी के चुनाव में भी मिल चुका है।

Advertising