गुरुद्वारा सिंह शहीदां में अमर शहीद जत्थेदार बाबा हनुमान सिंह का जन्मदिवस श्रद्धा भावना से मनाया

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 03:10 PM (IST)

मोहाली, (नियामियां): गांव सोहाना के ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां में अमर शहीद जत्थेदार बाबा हनुमान सिंह जी का जन्मदिवस शुक्रवार को बड़ी श्रद्धा भावना एवं उत्साह पूर्वक मनाया। सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। पूरे दिन धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। 
समागम में बीबी दलेर कौर नकोदर वाली बीवियों के गोल्ड मेडलिस्ट इंटरनैशनल ढाडी जत्थे ने बाबा हनुमान सिंह जी के जीवन वृतांत तथा उन द्वारा देश कौम व धर्म की खातिर अंग्रेजों के साथ की गई जंग में इस स्थान पर हजारों सिंह को सहित शहीदी प्राप्त करने का पूरा प्रसंग संगत को विस्तार सहित सुनाया। भाई जुझार सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वालों ने अपने रस भिन्ने कीर्तन द्वारा संगत को इलाही वानी के साथ जोडऩे का प्रयत्न किया। 


प्रचारक ज्ञानी पिन्दरपाल सिंह लुधियाना वाले, भाई महल सिंह का इंटरनैशनल कविशरी जत्था, भाई गुरप्रीत सिंह लांडरां का इंटरनैशनल ढाढ़ी जथा, प्रचारक भाई संदीप सिंह आनन्दपुर साहिब वाले, भाई जितेंद्र सिंह जी दमदमी टकसाल, भाई कुलदीप सिंह, भाई गुरमीत सिंह तथा भाई इंद्रजीत सिंह ने कथा, कीर्तन, कविशरी व गुरमत विचारों द्वारा संगत को हर यश सुना कर निहाल किया। सभी जत्थों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। बाबा जी के जन्मदिन की खुशी में एक विशाल मैडीकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें माहिर डाक्टरों द्वारा मरीजों का मुआयना किया गया तथा दवाइयां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा मुफ्त दी गई। 


दिहाड़े पर लाखों की संख्या में पहुंची संगत ने पवित्र सरोवर में स्नान किया। कई तरह की मिठाइयां व पकवानों का गुरु का लंगर संगत को अटूट बताया गया। कैंप में 1274 यूनिट खून दान एकत्रित किया गया। ब्रह्मलीन बाबा अजीत सिंह हंसाली वालों के वचनों के अनुसार बाबा हनुमान सिंह जी की याद में समूह मानवता के भले के लिए खूनदान कैंप का भी आयोजन गुरुद्वारा साहिब में किया गया, जिसमें पी.जी.आई., जनरल अस्पताल सैक्टर-16, सरकारी अस्पताल सैक्टर 32, रोटरी ब्लड बैंक सैक्टर-37, श्री गुरु हरकृष्ण साहिब चैरीटेबल अस्पताल सुहाना, सिविल अस्पताल मोहाली व खरड़, मैक्स अस्पताल मोहाली तथा आईवी अस्पताल से आई विभिन्न टीमों ने ब्लड एकत्रित किया। खूनदानियों को सम्मान चिन्ह तथा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Chandrakant Gaur

Recommended News

Related News