सुखना लेक पर सैलानियों के लिए रखी गई साइकिलें बनी शो-पीस

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 12:16 PM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : सिटी ब्यूटीफुल में घूमने आए पर्यटक के लिए सुखना लेक पर चलाई गई साइकिल शेयरिंग योजना ने दम तोड़ दिया है। सुखना लेक पर पर्यटकों के लिए खड़ी साइकिलों के टायरों की हवा निकली हुई है। कई साइकिलों पर धूल जम चुकी है। साइकिल स्टैंड पर खड़ी 10 साइकिलें बिल्कुल खस्ता हालत में खड़ी हुई हैं।  

यह है फ्लॉप होने की वजह :
जानकार इस योजना के नाकाम होने के पीछे सबसे बड़ी वजह शहर के सभी टूरिस्ट प्वाइंट्स पर सुविधा न होने को बताते हैं। दरअसल सैक्टर-17 प्लाजा, रॉक गार्डन, रोज गार्डन समेत अन्य जगहों पर साइकिल सेवा फिलहाल उपलब्ध नहीं है। 

ऐसे में यदि कोई टूरिस्ट लेक से साइकिल लेकर सैक्टर-17 प्लाजा या रोज गार्डन की ओर जाता है तो उसे वापस साइकिल को जमा करने के लिए लेक पर ही आना होगा। ऐसे में टूरिस्ट्स का समय तो बर्बाद होगा ही, साथ ही उनकी काफी ऊर्जा भी इसी में चली जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News