मानेसर जमीन अधिग्रहण घोटाला : CBI कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा समेत अन्य आरोपी हुए पेश

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 11:25 AM (IST)

पंचकूला(मुकेश) : पंचकूला की सी.बी.आई. कोर्ट में मानेसर में 900 एकड़ जमीन अधिग्रहण मामले में सुनवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा समेत अन्य 33 आरोपी पेश हुए। करीब पांच घंटे तक आरोपों को लेकर बहस हुई। 

पूर्व सुनवाई दौरान हुड्डा सहित सभी आरोपियों पर आरोपों को लेकर बहस शुरू हो चुकी है। अगली सुनवाई 26 सितम्बर को होगी। बता दें कि 26 सितम्बर को भी अरोपों पर बहस जारी रहेगी। सी.बी.आई. ने हुड्डा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी जिसके बाद सी.बी.आई. कोर्ट में सुनवाई चल रही है। 

जिस आदमी की राजनीतिक सोच ही शून्य, उसके बारे में क्या कहना : हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस आदमी की राजनीतिक सोच ही शून्य है उसके बारे में क्या कहना। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया था, ‘लंगड़ा घोड़ा और रिजैक्टिड माल पर सवार होकर कांग्रेस चुनाव लडऩा चाहती है’। 

कांग्रेस की बदलती स्थिति संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि कई जिलों का दौरा किया है। कार्यकर्ताओं में जोश दिख रहा है जिस आधार पर कह सकता हूं कि आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News