भारत दर्शन: चंडीगढ़ से इस तारीख को चलेगी स्पैशल ट्रेन, ऑनलाइन करें बुकिंग, इतना होगा किराया

Thursday, Jun 15, 2017 - 08:31 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आई.आर.सी.टी.सी.) की ओर से भारत दर्शन स्पैशल ट्रेन 19 जुलाई से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से दक्षिण भारत के  लिए चलाई जा रही है। यह ट्रेन देश के धार्मिक स्थलों को पयर्टन की दृष्टि से विकसित करने के लिए शुरू की है, जोकि देश के अलग-अलग हिस्सों से चलाई जाती है। आई.आर.सी.टी.सी. के मैनेजर कैलाश चंद्रा ने बताया कि चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से यह स्पेशल ट्रेन 19 जुलाई से चलाई जाएगी। यह टूर 12 रातों और 13 दिनों का है। 31 जून का यह ट्रेन वापस चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस यात्रा के दौरान यह ट्रेन रामेश्वर, मदुरै, कन्याकुमारी, कोवलम, त्रिवेंद्रम, तिरुचिरापल्ली, तिरुपति और मल्लिकार्जुन जाएगी। चंद्रा ने बताया कि यात्रा जाने का किराया 11,340 रुपए है। जो भी व्यक्ति इस यात्रा पर जाना पर चाहता है, वह आई.आर.सी.टी.सी. की वैबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपनी टिकट बुक करवा सकता है। इसके अलावा आई.आर.सी.टी.सी. के दफ्तर से बुकिंग करवा सकते हैं। 

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं...
ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर फ्री 
सिक्योरिटी फोर्स तैनात रहेगी।
एक डाक्टर उपलब्ध रहेगा।
स्लिपर क्लास कोच में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, बायो टायलेट व अन्य सभी सुविधाएं 

Advertising