मानसिक संतुलन खो बैठे हैं भगवान मान : शर्मा
punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2016 - 09:29 AM (IST)

डेराबस्सी (गुरप्रीत): हलका विधायक एनके शर्मा ने कहा है कि सांसद भगवंत मान अपना मानसिक संतुलन गंवा चुके हैं। रोजाना विवादित बयानों से न केवल जनता में बल्कि खुद अपनी पार्टी में भी मजाक का पात्र बन रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण मीडिया कर्मियों की गई बदस्लूकी है। डेराबस्सी में प्रैस वार्ता दौरान एन.के. शर्मा ने इस बदस्लूकी की निंदा की। एन.के. शर्मा ने कहा कि जिस मीडिया ने भगवंत मान को इज्जत, शौहरत देकर सांसद के मुकाम तक पहुंचाया है, आज नशे का शिकार होकर मान उन्हीं मीडिया कर्मियों की बुराई कर उनकी निर्भीक आवाज को दबाना चाहते हैं।
वह भूल रहे हैं कि लोकतंत्र का सबसे मजबूत स्तंभ भी मीडिया ही है। उन्होंने भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी के नेता पुरानी गलतियों से सबक लेने की बजाय गलती पर गलती कर रहे हैं। इससे पहले एनके शर्मा ने डेराबस्सी, जीरकपुर व लालडू के पत्रकारों की दो दशकों पुरानी मांग पूरा करते हुए प्रैस क्लब सब डिवीजन के हल्का स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन किया। डेराबस्सी म्युनिसिपल लाइब्रेरी में तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस कायार्लय मुहैया कराने पर जिला चेयरमैन के.पी. शर्मा, चेयरमैन राजबीर, प्रधान करम सिंह, संरक्षक के.एल. गांधी, रविंदर वैष्णव, हरजीत लक्की व महासचिव मनोज राजपूत ने एन.के. शर्मा का धन्यवाद करते हुए एन.के. शर्मा को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया।
समारोह दौरान पहुंचे विशेष मेहमान नगर प्रधान भूपिंदर सैनी, सीनियर उपप्रधान मुकेश गांधी, उपप्रधान हरजिंदर रंगी, पार्षद हरिओम धीमान व ईओ राजेश शर्मा को प्रेस क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके डेराबस्सी, जीरकपुर व लालडू से क्लब के तमाम सदस्यों के अलावा पवन धीमान, गुलशन अरोड़ा व जतिंदर सिंह भी मौजूद थे।