सीनेट से पहले स्टूडैंट्स और पुलिस में धक्का-मुक्की

Sunday, Dec 16, 2018 - 10:33 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि): पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) में सीनेट की बैठक से पहले स्टूडैंट्स की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान स्टूडैंट काउंसिल की अध्यक्ष कनुप्रिया कार्यकर्त्ताओं के साथ मैमोरेंडम देने एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉकके बाहर खड़ी थी। कनुप्रिया के साथ जब अन्य स्टूडैंट ने सीनेटर का रास्ता घेरा और वह बिल्डिंग के अंदर की ओर आने लगे तो उन्हें पुलिस ने रोका। 

इस दौरान पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई। बाद में स्टूडैंट्स ने डफली बजाकर नारेबाजी की। सीनेट की बैठक के दौरान ही स्टूडैंट्स लगातार नारेबाजी करते रहे। हालांकि सीनेट में फैसला होने  के बाद एस.एफ.एस. ने अपना धरना बंद कर दिया। 

bhavita joshi

Advertising