शहर के पहले सरकारी स्मार्ट स्कूल का बीम गिरा

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 08:44 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि): शनिवार को चंडीगढ़ के सैक्टर-53 स्थित सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल में सुबह एक हादसा होते टल गया। स्कूल की छत का बीम फर्श पर आ गिरा। जिस वक्त घटना हुई उस समय प्रेयर खत्म हुई ही थी और बच्चे कतारों में अपनी कक्षाओं में जा रहे थे। कुछ फुट की दूरी पर बीम नीचे आ गिरा। एक बार तो स्कूल में हड़कंप मच गया, छात्र व शिक्षक घबरा गए। इस स्कूल को शुरू हुए अभी मात्र 6 वर्ष ही हुए हैं, लेकिन स्कूल की इमारत अभी से ही झडऩे लग गई है। 

हादसे के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी और इंजीनियरिंग डिपार्टमैंट को दी। हैडमास्टर आर.डी. शर्मा का कहना था कि स्कूल की इमारत का कुछ हिस्सा गिरने से सभी छात्रों व शिक्षकों में दहशत का माहौल हो गया था। जिला शिक्षा अधिकारी अनुजीत कौर ने कहा कि जैसे ही स्कूल में हादसा हुआ, स्कूल की तरफ से हमें जानकारी मिल गई, जिसके बाद स्कूल द्वारा इंजीनियरिंग डिपार्टमैंट को भी फोन कर बुलाया गया। इंजीनियरिंग डिपार्टमैंट ने अब इस पूरी बिल्डिंग को रिपेयर करने का जिम्मा उठाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News