बैटरी साइकिलों से पर्यटकों को लुभाने की तैयारी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 09:44 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : शहर में साइकलिंग को प्रोमोट करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन अब बैटरी से संचालित साइकिलें शहर के टूरिस्ट स्पॉटों से लेकर सड़कों पर उतारने की तैयारी कर रहा है। 2600 साइकिलों का टेंडर भी हो गया है। दिसम्बर तक ये साइकिलें पर्यटकों को उपलब्ध भी हो सकेंगी। शहरवासी पब्लिक शेयरिंग के तहत इन साइकिलों का आनंद ले सकेंगे। 

वायु प्रदूषण पर भी लगेगी लगाम :
बैटरी चलित इन 2600 साइकिलों से कुछ हद तक वाहनों का दबाव तो कम होगा ही साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी सुधार आएगा। पहले फेज में 2600 साइकिलें खरीदी जा रही हैं। आवश्यकता और इसके प्रति लोगों के रूझान को देखते हुए इस तरह की और भी साइकिलें सड़कों पर उतारी जाएंगी।  

12 से 15 हजार एक साइकिल की कीमत :
12 से 15 हजार रुपए प्रति साइकिल की दर से प्रशासन करीब 4 करोड़ खर्च करेगा। सूत्रों की माने तो वैसे तो इन साइकिलों को अक्तूबर के अंत तक ही आ जाना था लेकिन कुछ वजहों से देरी हो गई। अब जल्द ही साइकिलें खरीदी जानी हैं।

यहां रखी जाएंगी साइकिलें :
साइकिलों के रखने के लिए फिलहाल सुखना लेक, सैक्टर-17 प्लाजा, सैक्टर-43, रॉक गार्डन और कैपिटल कॉम्लैक्स समेत दर्जन भर स्थान चयनित कर लिए गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News