बरगाड़ी कांड: जोरा सिंह आयोग अपने उद्देश्य से भटका: अमरेंद्र

Saturday, Jul 02, 2016 - 02:01 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब प्रदेश कांग्रेस  कमेटी के प्रधान कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बरगाड़ी बेअदबी व निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग, जिस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई थी, मामले में जस्टिस जोरा सिंह आयोग की रिपोर्ट को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि आयोग उस उद्देश्य से भटक गया है जिसके लिए उसे बनाया गया था। इससे पता चलता है कि उन्होंने उस सच्चाई को छिपाने की भरपूर कोशिश की है जिसको वास्तव में सामने लाना चाहिए।

 
कैप्टन अमरेंद्र ने कहा कि इसका उद्देश्य मारे जाने वाले या घायलों के लिए मुआवजा तय करना नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य इस नतीजे पर पहुंचना था कि कौन बेअदबी व प्रदर्शनकारियों की हत्या के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि हैरानीजनक है कि जस्टिस जोरा सिंह ने उन मुद्दों को छुआ तक नहीं जिनका उन्होंने अखबारों में जिक्र किया था। इससे हमारी आशंकाएं साबित हो जाती हैं कि यह आयोग सच्चाई सामने लाने की बजाय सिर्फ मामले को छिपाने की कोशिश का हिस्सा है।
Advertising