बंसल ने CHB द्वारा लगाई गई उच्च प्रोसैसिंग फीस पर लगाया सवाल

Tuesday, Oct 03, 2017 - 10:57 PM (IST)

चंडीगढ़ (राय): पूर्व केंद्रीय मंत्री और शहर के पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल ने विभिन्न प्रकार के फ्लैट एवं प्लॉट्स को लीज से फ्रीहोल्ड में बदलने के लिए चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड द्वारा 5000 रुपए से 20,000 रुपए एवं जी.एस.टी. सहित काफी अधिक प्रोसैसिंग फीस तय करने के लिए बोर्ड की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रोसैसिंग फीस हटा देना चाहिए और फॉर्म बिक्री के लिए 25 रुपए की कीमत तय की जानी चाहिए।

यह हालात भी तब हैं जब यू.टी. प्रशासन द्वारा फ्लैट्स के लिए कन्वर्जन चार्जिस अभी तक तय नहीं किए गए हैं और सी.एच.बी. ने पहले ही 1,180 रुपए (1000 रुपए+जी.एस.टी.) की दर पर फॉर्म बेचने शुरू कर दिए हैं। अब तक 200 से अधिक फार्म बेच दिए गए हैं। पूर्व सांसद ने पूछा कि यह भोले-भाले लोगों के साथ सीधी लूट है और उनका शोषण किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि आवेदन फार्म के अलावा, सी.एच.बी. ने विभिन्न प्रकार के फ्लैट्स के लिए 5000 रुपए से 20,000 रुपए+जी.एस.टी., के तौर पर प्रोसैसिंग फीस तय कर दी हैं। जब कन्वर्जन शुल्क पहले ही 100 गुना बढ़ा दिए गए तो उच्च प्रोसैसिंग फीस के माध्यम से अधिक पैसे मांगने की क्या आवश्यकता थी। सी.एच.बी. ने विभिन्न प्रकार के फ्लैटों के लिए 5000 रुपए से 20,000 रुपए+जी.एस.टी. के तौर पर प्रोसैसिंग फीस तय की है।

40 से अधिक आवेदकों ने पहले ही संशोधित प्रोसैसिंग फीस फार्मों के साथ जमा करवा दी है। अगर कोई तत्काल स्कीम के तहत कन्वर्जन चाहता है, तो इसका शुल्क 46000 रुपए के करीब है। आवेदन फार्म तीन साल पहले 25 रुपए में उपलब्ध था। ये फॉर्म अब पुरानी कीमतों को खारिज कर कहीं अधिक कीमत पर बेचे जा रहे हैं।

Advertising