नार्कोटिक टीम की मैडीकल शॉप पर दबिश, प्रतिबंधित दवाएं कब्जे में ली

Saturday, Apr 29, 2017 - 11:50 PM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): सैक्टर-45 स्थित आयुर्वैदिक मैडीकल शॉप पर दबिश कर नार्कोटिक विभाग की टीम ने शॉप में बिना लाइसैंस के रखी प्रतिबंधित दवाओं को कब्जे में लिया। टीम ने शॉप के संचालक पामेश अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जिला अदालत में पेश किया, जहां सुनवाई के बाद अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

नार्कोटिक विभाग के जोनल डायरैक्टर कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि टीम गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को सैक्टर-45 स्थित एक आयुर्वेदिक मैडीकल स्टोर में चैकिंग के लिए पहुंची। इस दौरान टीम को यहां पर 2 यूनानी ब्रांड की ऐसी दवाओं का स्टॉक मिला जिसको बेचे जाने का लाइसैंस स्टोर का संचालक नहीं दिखा सका।

 टीम ने स्टोर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया कि इन दवाओं का प्रयोग नशे की लत के आदी करते हैं।

Advertising