बैंक कर्मी विरोध दिवस के तौर पर मनायेंगे मई दिवस

Sunday, May 01, 2016 - 02:52 PM (IST)

चंडीगढ़। सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारी मई दिवस को मर्जर एवं निजीकरण विरोध के रूप में मनायेंगे। ये फैसला ऑल इंडिया ऑफिसर्स कन्फेडरेशन द्वारा लिया गया है। 

ऑल इंडिया ऑफिसर्स कन्फेडरेशन की चंडीगढ़ राज्य इकाई ने अपनी बैठक में ऐलान किया है कि वह 1 मई को सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं में सरकारी हिस्सेदारी 50 फीसदी से कम करने और इन्हें सस्ते में निजी औद्योगिक घरानों को सौंपकर संस्थानों की प्रतिष्ठा कम करने की भारत सरकार की हाल ही की पहलों का पुरजोर विरोध करेगा। 
वहीं कन्फेडरेशन ने 6 मई को सेक्टर- 17 में शाम को विरोध मार्च आयोजित करने और भारत सरकार की राष्ट्र विरोधी नीतियों को उजागर करने का भी निर्णय लिया है।

 

Advertising