ग्राहकों को विश्वास में लेकर बैंक मैनेजर ने ठगे 1 करोड़ 36 लाख रुपए

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 08:02 AM (IST)

नयागांव(मुनीष): मुल्लांपुर गरीबदास में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के ब्रांच मैनेजर ने ग्राहकों को विश्वास में लेकर 1 करोड़, 36 लाख, 29 हजार रुपए की ठगी कर ली। ग्राहकों को जब उनसे ठगी का पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत बैंक के उच्चधिकारियों और पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद मैनेजर कुलप्रीत सिंह मक्कड़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मैनेजर कुलप्रीत सिंह मक्कड़ ग्राहकों के ब्रांच में अकाऊंट खुलवाने के साथ ही उन्हें अपनी बातों में उलझा देता था और अकाऊंट खुलवाने वाले फार्म पर अपना मोबाइल नंबर डाल देता था। ताकि ग्राहकों को मोबाइल पर आने वाले बैंक का मैसज का पता ना चल सके । इसके बाद ग्राहक के अकाऊंट में पैसे निकाल लेता था। जो भी इस तरह ग्राहक को उसके साथ हुई ठगी का पता नहीं चलता था। 

इन लोगों से की ठगी
पुलिस को दी शिकायत में बलजिंद्र सिंह के खाते से 16,34,000 रुपए, अमरजीत सिंह के खाते से 10,17,000 रुपए, अमरजीत सिंह, गुरप्रीत कौर के खाते से 21,42,000 रुपए, भरपूर सिंह 8,00,000 रुपए, साधु सिंह के खाते से 10,00,000 रुपए, दिलबाग सिंह के खाते से 10,00,000 रुपए, जरनैल सिंह 13,46,000 रुपए, हरप्रीत कौर के खाते से 4,90,000 रुपए, अक्षय कुमार के खाते से 21,00,000 रुपए, सरोज रानी के खाते से 21,00,000 रुपए और अन्यों के खातों से भी पैसे निकाले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News