लाखों रुपए की ट्रांजैक्शन करने के मामले में, आरोपी बैंक कर्मी के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2016 - 02:23 PM (IST)

चंडीगढ़(संदीप कुमार) : हरियाणा के दिवंगत मुख्यमंत्री चौधरी बंसी लाल के बैंक खाते से साढ़े 6 लाख 89 हजार रुपए की ट्रांजैक्शन करने के मामले में सैक्टर-3 थाना पुलिस ने आरोपी बैंक कर्मी शंभू कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस हरियाणा सिविल सैक्रेटरिएट स्थित एस.बी.आई. मैनेजर राजीव शर्मा की शिकायत पर दर्ज किया है। शंभू कुमार पर आरोप है कि उसने वर्ष 2013 में चौधरी बंसी लाल के खाते से 6 लाख 89 हजार रुपए बैंक में ही खुद खोले गए एक फर्जी बैंक अकाऊंट में ट्रांसफरकर लिए थे लेकिन 2015 में जैसे ही इसकी भनक बैंक के अधिकारियों को लगी तो उसने फिर से निकली गई सारी राशि बंसी लाल के बैंक खाते में जमा करवा दी थी। इस मामले का संज्ञान लेते हुए बैंक की तरफ से शंभू को सस्पैंड कर इसकी शिकायत एस.एस.पी. सुखचैन सिंह गिल को दी थी। जांच के तहत ही सैक्टर-3 थाना पुलिस ने शंभू के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

 

ऐसे दिया था अंजाम 

जांच में पता लगा कि आरोपी शंभू बैंक की इसी ब्रांच में बतौर कैशियर कम क्लर्क तैनात था। उसने देखा कि बैंक में हरियाणा के दिवंगत मुख्यमंत्री चौधरी बंसी लाल के खाते में लाखों रुपए पड़े हैं और इस अकाऊंट से कोई पैसे भी नहीं निकाल रहा है। इसी बात का लाभ लेकर उनके बैंक में एक फर्जी अकाऊंट खोला था। वर्ष 2013 में फरवरी में आरोपी ने पहली बार उनके अकाऊंट से अपने फर्जी अकाऊंट में 2 लाख 53 हजार की राशि ट्रांसफर की थी। इसके बाद उसने पैसे ट्रांसफर करने का दौर जारी रखा और इसी साल अगस्त तक वह उनके खाते से करीब 6 लाख 89 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर कर चुका था। इस राशि को वह अपने द्वारा बनाए गए फर्जी खाते से निकला चुका था लेकिन जैसे ही वर्ष 2015 में बैंक अधिकारियों को इसकी भनक लगी तो आरोपी ने ट्रांसफर की गई सारी राशि फिर बंसी लाल के खाते में ट्रांसफर कर दी और अपने द्वारा खोले गए फर्जी खाते के दस्तावेज भी बैंक से गायब कर दिए थे। 

 

जांच के तहत पुलिस ने बैंक से इस विषय में पूरा रिकार्ड मांगा है, क्योंकि मामला पुराना है तो बैंक को भी रिकार्ड जुटाने में समय लग रहा है। बैंक से पुलिस को दिए जाने रिकार्ड की जांच जारी है। पुलिस गहनता से जांच मे जुटी है।

नीरज सरना, सैक्टर-3 थाना प्रभारी 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News