नशे की रोकथाम के लिए अब थिनर और फ्लूड्स पर बैन
punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2015 - 12:57 PM (IST)

चंडीगढ़। शहर में दिन पर दिन नशा अपनी जड़े मज़बूत किये जा रहा है। इसकी अहम वजह है नशे का आसानी से मिलना। चंडीगढ़ में बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने के लिए प्रशासन ने अहम कदम उठाया है। अगले 60 दिनों के लिए थिनर और फ्लूड्स बेचना पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।
डीसी अजीत बालाजी जोशी ने शुक्रवार को इस तरह की चीजें बैन करने के आदेश जारी किए। शुक्रवार से 18 जनवरी 2016 तक यह आदेश लागू रहेंगे। गौरतलब है कि इन पदार्थों का इस्तेमाल नशे की डोज के रूप में होता है। खासकर बच्चों तक आसानी से पहुंच होने केकारण वे इनका इस्तेमाल नशे के तौर पर करते हैं। बेचने के साथ बोतल वाले फ्लूड् और थिनर की प्रोडक्शन पर भी रोक लगा दी गई है। अधिकतर फ्लूड् का इस्तेमाल गलतियां ठीक करने और थिनर का नेल पॉलिश हटाने में प्रयोग होता है। नशे के कारोबारी इन दोनों का इस्तेमाल नशे की डोज के रूप में करते हैं। कई स्कूलों के सामने ही इन्हें बेचते पकड़ा जा चुका है।