‘7 जिलों में इंटरनैट पर बैन बरकरार’

Monday, Feb 01, 2021 - 09:25 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): हरियाणा सरकार ने 7 जिलों कैथल, पानीपत, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोडकऱ इंटरनैट सेवाओं और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने की अवधि 2 फरवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी है।

 

प्रवक्ता ने बताया कि दूरसंचार अस्थायी सेवा निलंबन (लोक आपात या लोक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम 2 के तहत इंटरनैट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने दुष्प्रचार और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनैट सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया है।

Vikash thakur

Advertising