सुरक्षा के चलते मोहाली में ड्रोन चलाने पर पांबदी

Friday, Jan 17, 2020 - 12:14 PM (IST)

मोहाली(राणा) : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देखते हुए जिला मैजिस्ट्रेट साहिबजादा अजीत नगर गिरिश दियालन ने आदेश जारी किए हैं कि जिले के दायरे में कोई ड्रोन नहीं चलाएगा। खासतौर पर यह आदेश प्रोग्राम में चलाए जाने वाले ड्रोन वालों के लिए है, क्योंकि ज्यादातर ड्रोन शादियों में ही चलाया जाता है। यह आदेश 20 जनवरी से लेकर 27 जनवरी 2020 तक लागू रहेगें।  

जिला प्रशासन ने बताया कि जिले में एयरफोर्स स्टेशन के साथ-साथ इंटरनैशन एयरपोर्ट भी है। जहां पर वी.वी.आई.पीज. मूवमेंट, राज्य स्तरीय दफ्तर, संवेदनशील संस्थान होने के कारण, साथ ही प्रोग्रामों में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करने के समय ड्रोन का उपयोग करने के साथ सुरक्षा व अमन कानून की स्थिति भंग होने का खतरा है। इसके अलावा 26 जनवरी के समागम में वी.वी.आई.पीज. ने शिरकत करनी है। जिनकी सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन के उपयोग पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। 

Priyanka rana

Advertising