बाऊंसर की हत्या मामले में चस्का के खिलाफ चार्जशीट दायर
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 09:44 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): बाऊंसर सुरजीत सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने बंबीहा गैंग के शार्प शूटर नीरज गुप्ता उर्फ चस्का के खिलाफ जिला अदालत में चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में पुलिस ने कहा है कि विदेश में बैठे लक्की पटियाल के कहने पर गैंगस्टर नीरज और दीपक मान ने सैक्टर 38 (वेस्ट) में गोलियां मारकर सुरजीत की हत्या की थी। अब जिला अदालत चस्का पर केस चलाने के लिए आरोप तय करेगी। इसके बाद जिला अदालत में हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत केस चलेगा।
गौरतलब है कि बाऊंसर सुरजीत अपनी गाड़ी से घर जा रहा था। सैक्टर-38 वेस्ट चौक के पास बाइक सवार युवक उस पर गोली मारकर फरार हो गए थे। पुलिस सुरजीत को पी.जी.आई. लेकर गई थी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उसकी पत्नी की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार युवकों पर हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। हत्या मामले में 14 नवंबर, 2022 को चस्का की गिरफ्तारी हुई थी। इससे पहले इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने गुरलाल मर्डर केस में चस्का के खिलाफ जिला अदालत में सप्लीमैंट्री चार्जशीट दायर की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

बुधवार को जरूर करें ये खास उपाय, दुखों का होगा नाश और खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि